Wednesday, January 11, 2017

बहुत डरावना है कांग्रेस का "डरो मत" का सिद्धांत...

राहुल गाँधी ने दिल्ली में अपनी पार्टी के आयोजन में यह ऐलान किया है कि... कांग्रेस का सिद्धांत-सन्देश है कि "डरो मत" ...!!!
राहुल गांधी के इस ऐलान के मायने और परिणाम हमे आशंकित भी करते हैं और भयभीत भी.. 
क्योंकि... हमने देखा है कि... 
➤➤जब केवल तीन दिनों में तीन हज़ार सिक्खों का सरेआम कत्लेआम दिल्ली में हुआ तब सरकार कांग्रेस की थी और आज 33 साल बाद भी उस नरसंहार में शामिल किसी हत्यारे को सज़ा नहीं हुई है. अर्थात उन हत्यारों को सन्देश बहुत साफ़ था कि "डरो मत".
➤➤जब केवल 5 घण्टे में हज़ारों निर्दोष लोगों की हत्या का मुख्य जिम्मेदार वॉरेन एंडरसन सरकारी संरक्षण में सरकारी गाड़ी से भोपाल और देश से भगा तब सरकार कांग्रेस की थी. अर्थात वॉरेन एंडरसन को सन्देश बहुत साफ़ था कि डरो मत.
➤➤जब कश्मीर से तीन लाख पण्डितों को लूटा मारा और भगाया गया, उनकी माँ बहन बेटियों के साथ बलात्कार किया गया, उनका कत्ल किया गया तब कांग्रेस की सरकार थी और ऐसा करनेवाले किसी भी लुटेरे हत्यारे को आजतक सज़ा नहीं मिली है. अर्थात उन लुटेरों हत्यारों को सन्देश बहुत साफ़ था कि डरो मत...
➤➤जब 11 जुलाई 2006 को मुम्बई की लोकल ट्रेनों में बम विस्फोट करके पाकिस्तानी आतंकियों ने सैकड़ों निर्दोषों को मौत के घाट उतार दिया था तब कांग्रेस की सरकार थी और उस सरकार के दो मंत्रियों अर्जुन सिंह तथा अब्दुल रहमान अंतुले ने तब कहा था कि मुस्लिमों को बदनाम करने के लिए यह बम विस्फोट हिन्दू संगठनों ने करवाये हैं. अर्थात उन पाकिस्तानी आतंकी हत्यारों को कांग्रेस का सन्देश बहुत साफ़ था कि डरो मत...
➤➤जब नवम्बर 2008 में मुम्बई पर हमला करके पाकिस्तानी आतंकियों ने सैकड़ों निर्दोषों को मौत के घाट उतार दिया था तब कांग्रेस की सरकार थी और कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने जब यह कहा था कि यह आतंकी हमला RSS की साज़िश है. अर्थात उन पाकिस्तानी आतंकी हत्यारों को कांग्रेस का सन्देश बहुत साफ़ था कि डरो मत...
   
सिर्फ यही नहीं...
➤➤जब देश से करोड़ों रुपये लूटकर इटली का हथियार दलाल ओतावियो क्वात्रोची लूट की रकम समेत देश से बेरोकटोक भागा था तब सरकार कांग्रेस की थी. अर्थात क्वात्रोची को सन्देश बहुत साफ़ था कि डरो मत...
➤➤जब देश में घोटालेबाजों ने 2G घोटाला करके देश के 1.76 लाख करोड़ लूट लिए तब सरकार कांग्रेस की थी और उस सरकार का मंत्री कपिल सिब्बल उस लूट को जीरो लॉस थ्योरी कह कर नकार रहा था अर्थात उन घोटालेबाज लुटेरों को सन्देश बहुत साफ़ था कि डरो मत.
➤➤जब देश में घोटालेबाजों ने कोयला घोटाला करके देश के 1.86 लाख करोड़ लूट लिए थे तब सरकार कांग्रेस की थी. और उस सरकार का प्रधानमंत्री उस यह कह कर नकार रहा था कि कोई घोटाला नहीं हुआ है. अर्थात उन घोटालेबाज लुटेरों को सन्देश बहुत साफ़ था कि डरो मत.
➤➤जब देश में घोटालेबाजों ने CWG घोटाला करके देश के 70 हज़ार करोड़ लूट लिए गए थे तब सरकार कांग्रेस की थी और सरकार कह रही थी कि कोई घोटाला नहीं हुआ है..अर्थात उन घोटालेबाज लुटेरों को सन्देश बहुत साफ़ था कि डरो मत...

कांग्रेस के डरो मत सिद्धांत के ऐसे असंख्य उदाहरण हैं, लेकिन अंत में एक उदाहरण आवश्यक हैं.
➤➤1947 पाकिस्तान एक तिहाई कश्मीर हमसे छीन कर ले गया था, तब सरकार कांग्रेस की थी, उस समय उससे लड़कर वह कश्मीर वापस लेने के बजाय कांग्रेसी प्रधानमंत्री ने कश्मीर की पाकिस्तानी लूट का मामला संयुक्त राष्ट्र में ले जाकर उसको अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप का मुद्दा बनाकर यथास्थिति पर मुहर लगवा दी थी. अर्थात पाकिस्तान को सन्देश दे दिया गया था कि डरो मत...
अतः अतीत के उपरोक्त उदाहरणों के चलते राहुल गांधी के "डरो मत" ऐलान के मायने और परिणाम हमे आशंकित भी करते हैं और भयभीत भी.. 

No comments:

Post a Comment