Monday, May 9, 2016

मोदी की नीतियों को देश के लिए घातक घोषित करने वाले अरुण शौरी से कुछ सवाल

एक न्यूज चैनल पर बैठकर अरूण शौरी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मनमानी करने वाला तानाशाह घोषित कर के उनकी नीतियों को देश के लिए खतरनाक घातक और देश को तबाह कर देने वाली घोषित कर रहे थे.
अतः अरूण शौरी को इन सवालों का जवाब देना चाहिए.
देश का जो कोयला सत्ता के दलालों द्वारा मुफ्त में लूट लिया जाता था उस कोयले से अब देश के खजाने को लगभग 30-35 लाख करोड़ रू मिलेंगे.
अरुण शौरी, क्या यह देश के लिए खतरनाक और घातक नीति का प्रतिफल है?
देश में लगभग 4.5 करोड़ फ़र्ज़ी रसोई गैस कनेक्शन पकड़ कर उन्हें खत्म कर रसोई गैस सिलिंडर सब्सिडी के नाम पर सत्ता के दलालों द्वारा प्रतिवर्ष होनेवाली लगभग 19 हज़ार करोड़ की लूट नरेंद्र मोदी की केवल एक रणनीति के कारण खत्म हो गयी.
अरुण शौरी, क्या यह नरेंद्र मोदी की देश के लिए खतरनाक और घातक नीति का प्रतिफल है?
जो बीएसएनएल 2 साल पहले तक 10 हज़ार करोड़ के घाटे में था आज वो उस घाटे की पूर्ति करके लगभग 1 हज़ार करोड़ के लाभ में है.
अरुण शौरी, क्या यह नरेंद्र मोदी की देश के लिए खतरनाक और घातक नीति का प्रतिफल है?
जो रॉफेल युद्धक विमान का सौदा भ्रष्ट यूपीए सरकार ने 6 साल पहले 80 हज़ार करोड़ रू में तय कर डाला था, मोदी सरकार उसे घटाकर 59 हज़ार करोड़ पर ले आई है और अभी इसको 55 हज़ार करोड़ तक लाने में जुटी हुई है.
अरुण शौरी, क्या यह नरेंद्र मोदी की देश के लिए खतरनाक और घातक नीति का प्रतिफल है?
जो एयरइंडिया पिछले 3 दशकों से लगातार प्रतिवर्ष हज़ारों करोड़ के घाटे में रहती थी वो आज दशकों बाद ऑपरेशनल प्रॉफिट के सुखद दौर में लौटी है.
अरुण शौरी, क्या यह नरेंद्र मोदी की देश के लिए खतरनाक और घातक नीति का प्रतिफल है?
पिछले 2 वर्षों में औसतन प्रतिवर्ष जितनी लम्बी नयी रेलवे लाइन बिछीं और नए राजमार्ग बने और जितनी बिजली का उत्पादन हुआ उतना अधिक आज़ादी के बाद से अबतक कभी नहीं हुआ था?
अरुण शौरी, क्या यह नरेंद्र मोदी की देश के लिए खतरनाक और घातक नीति का प्रतिफल है?
यह तो कुछ उदाहरण मात्र हैं अरुण शौरी, ऐसे उदाहरणों की सूची बहुत लम्बी है.
यह अरुण शौरी पहली बार ऐसा नहीं कर रहे है.
पिछले वर्ष मई में भी इन्होने यही सब कहा था. तब आज से साल भर पहले ही मैंने लिखा था कि अरुण शौरी क्यों नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगल अरे हैं. इस लिंक को क्लिक करके आप भी जानिये उस सच को.
http://jansadan.blogspot.in/2015/05/blog-post.html

No comments:

Post a Comment